Friday, August 29, 2025

देश के अमर शहीदों की याद में जलाए गए 551 दिए

देश के अमर शहीदों की याद में जलाए गए 551 दिए

शहीदे आजम भगत सिंह जनचेतना संस्थान के बैनर तले आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों देश प्रेमियों ने किया शिरकत

नेताजी और लक्ष्मी बाई प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

विशेष संवाददाता द्वारा

सोनभद्र। शहीदे आजम भगत सिंह जन चेतना संस्थान के तत्वाधान में शहादत दिवस पर देश के अमर शहीदों की याद में 551 दीप जलाकर उन्हें शत-शत नमन किया गया।
स्वर्ण जयंती चौक रॉबर्ट्सगंज पर बुधवार को देर सांय संस्थान के बैनर तले आयोजित शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु जी के पुण्य तिथि पर सोनभद्रवासियों ने 551 दीप जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरुष व बच्चो ने श्रद्धांजलि सभा में शिरकत कर इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिया कि – ‘शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले ,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा’।
वही अमर शहीदों की पुण्य तिथि के एक दिन पूर्व संस्थान द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोष व वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं में विजेता प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया ।
संस्थान के अध्यक्ष क्रांति सिंह एवं संयोजक अभिषेक मिश्रा के अनुसार बालिका वर्ग में सैजल सिंह ने प्रथम, उजाला सोनी ने द्वितीय, व ममता पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी तरह
बालक वर्ग में विशाल कुमार ने प्रथम , सिद्धार्थ मौर्य ने द्वितीय व रितिक देव पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को विजेता प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह संस्थान की ओर से प्रदान किया गया।
अमर शहीदों की याद में प्रथम दीप विजेता बालिका व बालको द्वारा जलाया गया । इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने में योगेश पांडेय , इंदु प्रकाश सिंह, राजू चौबे, अनुपम तिवारी, देवानंद पाठक, राकेश चौधरी, बृजेश श्रीवास्तव, राजाराम दुबे , वकील खान , आशीष निरंजन, वर्षा वर्मा, वीणा श्रीवास्तव, अंजू कुमारी, पूनम तोमर , नमिता सिंह , कौसर जहां , शशिबाला सिंह ,मनीष पटेल , पुण्डरीक पांडेय, गणेश पांडेय, राकेश शुक्ला, अवधेश विश्वकर्मा, अवधेश सिंह आदि का विशेष सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय फलक की कवयित्री गीतकार डॉ रचना तिवारी, कद्दावर कांग्रेस नेता राजेश द्विवेदी, धीरज पांडेय, प्रभात सिंह चंदेल, मृदुल मिश्रा, सरदार निरंजन सिंह, यूपी बार काउंसिल अनुशासन समिति सदस्य एवं सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र समेत जनपद गणमान्य समाजसेवी और संभ्रांत नागरिक भारी संख्या में मौजूद रहे। संस्थान के संयोजक अभिषेक मिश्रा व अध्यक्ष क्रांति सिंह ने आयोजन में शिरकत करने वाले सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया ।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir