थाना बभनी एवं हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्तों के कब्जे से बोलेरो वाहन में कुल 33 किग्रा 120 ग्राम गांजा किया गया बरामद
सोनभद्र
जिले में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल नेतृत्व में मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की कार्य योजना प्रचलित है । इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में शनिवार को थाना बभनी एवं हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पीछा करते हुए मालोघाट टोलप्लाजा के पास से वाहन संख्या UP 63 AL 8498 बोलेरो वाहन में रखे 02 ट्राली बैग से कुल 33 किग्रा 120 ग्राम गांजा बरामद कर मौके से 04 नफर अभियुक्तों में 1. रंजीत मौर्य पुत्र भद्दल मौर्य, निवासी नेवड़िया, थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर, उम्र लगभग 24 वर्ष 2. आजाद कुमार प्रजापति पुत्र रामधनी निवासी ककरद, थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर, उम्र लगभग 26 वर्ष 03. चन्द्रेश मौर्य पुत्र अवधेश मौर्य, उम्र लगभग 19 वर्ष 04. अभिमन्यु मौर्य पुत्र रामनरेश मौर्य, उम्र लगभग 19 वर्ष निवासीगण हरसड़, थाना हलिया, जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की गई वैधानिक कार्यवाही किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह गांजा उड़ीसा के जगदलपुर से अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ ले आया जाता है तथा छत्तीसगढ़ से बोलेरो वाहन से बैग में भरकर मीरजापुर बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था ।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीमों का विवरण
*1-* प्र0नि0 मनोज कुमार सिंह, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, ।
*2-* व0उ0नि0 संतोष कुमार यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
*3-* हे0का0 भरत यादव, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
*4-* हे0का0 अक्षय कुमार यादव, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
*5-* आरक्षी विनोद यादव, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
*6-* आरक्षी शिवम सिंह, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
*7-* आरक्षी तेरसू यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla