जौनपुर पत्रकार एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा जी के नेतृत्व में पत्रकारों ने जौनपुर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
*जौनपुर पत्रकार एकता संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष विशाल सेठ की बाइट*
*बाइट*
जौनपुर पत्रकार एकता संघ के तत्वधान में बलिया के तीन पत्रकारों के विरुद्ध हुए मुकदमे के विरोध में जौनपर पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रदेश सरकार और भारत सरकार से मांग की है कि बलिया के जिला प्रशासन के द्वारा पत्रकारों के ऊपर की गई कार्यवाही जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई थी मांग की है अगर जिला प्रशासन बलिया के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो पत्रकारों के साथ अन्याय होगा।
सरकार केवल पत्रकारों से निष्पक्ष और पारदर्शी तथा सच्ची पत्रकारिता करने की उम्मीद रखती है लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए संवेदनहीन रवैया अपना रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे पर विचार करें अन्यथा सभी पत्रकार हर सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे पत्रकार एकता संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। वाराणसी मंडल अध्यक्ष विशाल सेठ, वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, तहसील अध्यक्ष मड़ियाहूं सतीश कुमार चौहान, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहिद अली, जिला सचिव अशरफ अली, प्रकाश चौहान, सुशील कुमार भारती, साहब लाल चौहान, शैलेश कुमार समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित रहे ।