ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप,
ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जांच कराए जाने की मांग
( मधुपुर सोनभद्र)
वैसे सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात कह रही है, लेकिन वहीं ऐसे भी कुछ मामले उभरकर सामने आ रहा है जहां भ्रष्टाचारी सरकार को अंगूठा दिखाते नजर आ रहे हैं। पूरा मामला जनपद सोनभद्र के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा कम्हरिया का है। जहां ग्रामीणों ने कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रहे हैं। यहां बताते चलें कि ग्रामीणों के मुताबिक कोटेदार के द्वारा अप्रैल माह में एक बार ही राशन दिया गया है जबकि कोटेदार के द्वारा उपभोक्ताओं के राशनकार्ड पर अप्रैल माह की दो तारीख चढ़ा दी गई है। इस दौरान कोटेदार से पूछे जाने पर उनका कहना था कि ये भूल बस चढ़ गया है। लेकिन सवाल यह है कि क्या भूल बस एक कार्ड पर चढ़ा होगा या सैकड़ों कार्ड पर। इससे जमीनी स्तर पर यह प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं कार्डधारकों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है या किया गया है। वहीं कोटेदार का कहना है कि वो अप्रैल माह में दो बार राशन वितरण किए हैं जबकि कार्डधारकों का कहना है कि वे अप्रैल माह में एक बार ही राशन प्राप्त किए हैं। फिलहाल यह जांच का विषय बना हुआ है। कि हकीकत क्या है। इस दौरान उमेश पटेल, सियाराम, शान्ति देवी, श्यामनरायण, अरविंद कुमार पटेल, ओमप्रकाश (जालिम ), मुन्ना लाल शर्मा, जयशंकर, सचिन कुमार, सुजीत कुमार, वासुदेव, संतोष कुमार, अशोक, विनोद सहीत बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।
फिलहाल उक्त मामले में ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। तथा मामले की जांच करवाने के साथ साथ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।
Up18 news report by Ajay Kumar