रेलवे ब्रिज को लेकर रेलवे अधिकारी व एसडीएम से ग्रामीणों ने बताई समस्या, मिला आश्वासन
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जहाँ एक तरफ रेलवे का विस्तारीकरण का कार्य जोरो पर है जिसके क्रम में शक्तिनगर रेलवे स्टेशन का मालगाड़ी को गति देने को लेकर रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है ऐसे में चिल्काटांड के ग्रामीणों के लिए आवागमन करने को लेकर गंभीर समस्या बनी हुई है जिसको लेकर गाँव के तमाम जनप्रतिनिधियों द्वारा डीएम से लेकर रेलवे के डीआरएम समेत एनटीपीसी से कई बार वार्ता किया गया पर कोई कार्यवाही नही हुई थी। ऐसे में रेलवे ब्रिज का कार्य के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्या के समाधान को लेकर वार्ता करने मांग के बाद शुक्रवार को रेलवे के जेई व अधिकारी रूप में संतकुमार समेत एसडीएम दुद्धी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी नागेश सिंह की मौजूदगी में ग्राम जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई उक्त वार्ता के बाद मौके का जायजा भी लिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों के आवागमन के लिए रेलवे ब्रिज का निर्माण किये जाने की बात कही गयी जिसमे दो पहिया वाहनों के लिए बनाने की बात रेलवे अधिकारी द्वारा कहा गया। ब्रिज के निर्माण में एक माह का समय भी मांगा गया है। ऐसे में ग्रामीणों के आवागमन के लिए एक माह तक एनसीएल मार्ग से आनेजाने को लेकर निर्देशित किया गया। ऐसे में एसडीएम द्वारा रेलवे अधिकारी को पूरी वार्ता लिखित रूप से दिए जाने की बात कही गयी। बताते चले की एनटीपीसी का विस्थापित बस्ती चिल्काटांड के परिवार रोजाना मौत के साये में डर डर कर जीने को मजबूर है एक तरफ मौत का पहाड़ बन कर विषाल रूप से खड़ा एनसीएल का ओबी और प्रदूषण और दूसरी तरफ रेलवे द्वारा ग्रामीणों के गांव में आवागमन कोई सुगम व्यवथा नही है जिसको लेकर ग्रामीण कई वर्षों से जूझ रहे है। पर आज की वार्ता में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से एसडीएम के ऊपर अपना विश्वास जताया है।