वाराणसी। चौबेयपुर।थानान्तर्गत चाँदपुर पुलिस को शनिवार रात 9:30 बजे के करीब सूचना मिली की मुस्तफाबाद मे खनन जोरो पर चल रहा है खनन अधिकारी एवं पुलिस टीम मोके पहुंचने के लिए निकली ही थी।
खनन माफिया को खबर मिलते ही ट्रैक्टर लेजाकर जंगल में खड़ा कर फरार हो गए। जब पुलिस खनन स्थल पर पहुँची तो वहां एक ट्रैक्टर ट्राली बालू पलटा हुआ मिला और कयी घनमीटर बालू खनन किया हुआ पाया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर के पहियो के निशान के सहारे जब उसे खोजा तो ट्रैक्टर ट्राली लगा हुआ जंगल में मिला। चालक नहीं होने के कारण पुलिस ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर खाली हाथ वापस लौट गयी। ग्रामीणो के अनुसार ट्रैक्टर मुस्तफाबाद रेतापार निवासी राजेश निषाद पुत्र छोटे निषाद का बताया गया। जो कई दिनो से अवैध खनन कर रहा था। वहीं रविवार को खनन इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को सूचना मिली तो वह शाम को खनन स्थल पहुँचकर जांच पड़ताल की और हुए खनन की नापी भी की। भाग रेतापार गंगा नदी के किनारे बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना पर जब पुलिस खनन स्थल के लिए रवाना हुई तो रास्ते में मुस्तफाबाद रामचन्दीपुर सोता पुल के पास पुलिस की निगरानी में लगे खननकर्ता पुलिस को देख एलर्ट हो गए और पुलिस के पहुँचने से पहले ही ट्राली में लदे बालू को आनन-फानन में खनन स्थल पर ही पलटकर ट्रैक्टर को ट्राली जगह पर ही छोड़कर भाग गए है।