Friday, August 29, 2025

निकाय चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो से दस लाख रुपये बरामद।

निकाय चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो से दस लाख रुपये बरामद।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
प्रदेश में निकाय चुनाव जोरोशोर से चल रहा है। ऐसे में पुलिस भी सक्रिय है हर आने जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है वही सोनभद्र चार प्रदेशो से घिरे होने की वजह से जनपद की पुलिस लगातार बार्डर इलाको में चेकिंग अभियान चलाकर लोगो पर नजर बनाए हुए है।
वही देर रात चोपन थाना क्षेत्र के बैरियर के पास अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सीओ सटी राहुल पांडेय व चोपन इस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत की मौजूदगी में संयुक्त जांच टीम के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान एक ब्लैक स्कार्पियो वाहन से दस लाख रुपए नगद पुलिस ने जब्त किया। पूछताछ में स्कार्पियो सवार पैसे के बारे में कुछ भी स्पष्ट जानकारी नही दे पाए। जिसके बाद एएसपी ने वाहन सहित दस लाख रुपये मजिस्ट्रेट के हवाले कर दिया। वही पैसे के जब्ती की कार्यवाही स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा पूर्ण कराया गया।
एएसपी कालू सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर लगातार बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है आज चोपन थाना क्षेत्र के बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो से दस लाख रुपये बरामद हुए जिसके विषय मे वाहन मालिक द्वार कोई स्पष्ट जबाब नही मिला जिसके बाद मजिस्ट्रेट के हवाले कर रुपये जब्ती की कार्यवाही कराई जा रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir