वाराणसी से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट
जौनपुर, आज पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के दिशानिर्देश में आज प्रदेश मंत्री विशाल सेठ जी के आवास पर एक आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा संगठन पत्रकार एकता संघ पुरे भारत में पत्रकारों, गरीबों, असहायों को न्याय दिलाते हुए बड़ी ही तेजी से अपनी कारवां आगे की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। मुख्य अतिथि ने सभी पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुए कहा कि जनपद जौनपुर में 22/9/2022 को एक आवश्यक बैठक रखी जाएगी जिसमें सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध किया कि इस बैठक में सभी पत्रकार साथी अपना अपना आधार कार्ड एक फोटो और प्रेस कार्ड की फोटो कॉपी लेकर उपस्थित हो। 30/9/2022 को जनपद जौनपुर में पत्रकार एकता संघ का गठन कर दिया जाएगा। इसी क्रम में प्रदेश मंत्री विशाल सेठ जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे जौनपुर में हम सभी पत्रकार साथियों को मिलकर एक चलने का समय आ गया है। आज जो इस देश में शासन प्रशासन के द्वारा जो आज चौथे स्तम्भ को रौंदने जैसे घिनौना कार्य किया जा रहा है। अब वह समय आ गया है। चौथे स्तम्भ की ताकत को दिखाने का यह तभी संभव होगा जब हमारे सारे मीडिया भाई एक जुट होकर सिर्फ एक ही नारा लगाते अपने आप को पत्रकार एकता संघ समझेंगे।
इस मौके पर उपस्थित रहे, सतीष कुमार चौहान, विशाल सेठ, विरेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल चौहान, मनीष कुमार चौहान, पिंटू यादव, अवधेश यादव, संजीव जायसवाल, मनीष जायसवाल, बिकास यादव एवं समस्त पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।