दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की इलाज के दौरान मौत
म्योरपुर। दुद्धी के एक गांव में आठ माह पूर्व रेप की शिकार हुई पीड़िता की बुधवार की देफहर इलाज के दौरान बोएचयू अस्पताल वाराणसी में मौत हो गई। घटना के वक्त चिकित्सक हड़ताल पर रहे। नर्स के भरोसे पीड़िता को बचाया नहीं जा सका। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों और युद्धी पुलिस को सौंप दिया।
बताया जाता है कि 14 वर्ष की मासूम छात्र गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल के अनुदेशक ने खेल कार्यक्रम के दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया था। इससे जब छात्रा बीमार हो गई तो बताया गया कि लड़की को खेलते समय चोट लगी है। जब छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल परिजन ले गए तब चिकित्सक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा को चोट नहीं लगी है उसका बलात्कार हुआ है। छात्रा का इलाज चलता रहा, तबियत ज्यादा बिगड़ी तो उसके पिता उसे लेकर छत्तीगढ़ चले गए। इलाज में सुधार के बदले खून की कमी और कमजोरी से जब हालत बिगड़ी तो किशोरी के रिश्तेदार व परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए इलाज शुरू कराया था। पुलिस ने आरोपी अनुदेषक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया, लेकिन बयान दर्ज करने के लिए उसके स्वस्थ होने का इंतजार करने लगी। दिलदहला देने वाली घटना के बाद भी प्रशासन इलाज को व्यवस्था खुद कराया होता तो शायद मासूम की जान बच जाती, लेकिन प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना सामने आने पर आरोपों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
Up18news report by anand prakash tiwari