Friday, August 29, 2025

कुल 18 लाख 25 हजार रुपए के साथ सरकारी बाबू को जोधपुर ACB टीम ने जयपुर जाते समय किया गिरफ्तार

कुल 18 लाख 25 हजार रुपए के साथ सरकारी बाबू को जोधपुर ACB टीम ने जयपुर जाते समय किया गिरफ्तार
जोधपुर(राजस्थान)
जोधपुर ACB टीम ने 18 लाख 25 हजार रुपए के साथ उपनिवेशन विभाग के वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने आरोपी के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है। टीम ने जैसलमेर के उपनिवेशन विभाग में कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा।ACB मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर ग्रामीण इकाई ने कार्रवाई की। पुलिस निरीक्षक अमराराम खोखर ने बताया कि सूचना मिली कि, वरिष्ठ सहायक कार्यालय उपायुक्त उप निवेशन विभाग नाचना का कैलाश चन्द्र निजी वाहन से जयपुर जा रहा है। एसीबी टीम ने बुधवार देर रात रामपुरा मथानिया टोल नाका पर नाकाबंदी की। कार को रूकवाकर ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे आदमी से पूछताछ की गई। उसने अपना नाम कैलाश चन्द्र बताया। एसीबी को कार की तलाशी में पीछे की सीट पर रखे कपड़े के दो बैग मिले। बैग में कुल 18 लाख 25 हजार रुपए की अवैध (संदिग्ध) राशि मिली। रुपयों को लेकर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। एसीबी ने संदिग्ध मानते हुए रुपयों को कब्जे में लेकर वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर लिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir