आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी ग्राम भुल्लन पुर से लखन
पुर हरिहर पुर रोहनिया से केशरी पुर तक स्वतंत्रता दिवस के दिन भारत का अमृत महोत्सव में तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमे संस्था की सदस्यों सहित सैकड़ों ग्रामीण व बुजुर्ग महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया उपयुक्त अवसर पर संस्था सचिव बीना सिंह लक्ष्मी सिंह,शिल्पी गुप्ता,अंजना ,नीतू सीमा पटेल,रेखा दुबे, रीता, कलावती राजेश गिरी शामिल रहे।