Friday, August 29, 2025

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जिले के सभी थानों पर नियुक्त महिला बीट पुलिस अधिकारी/गठित एण्टी रोमियों टीम के साथ पुलिस लाइन में गोष्ठी का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जिले के सभी थानों पर नियुक्त महिला बीट पुलिस अधिकारी/गठित एण्टी रोमियों टीम के साथ पुलिस लाइन में गोष्ठी का किया गया आयोजन

सोनभद्र

शासन की मंशा के अनुरुप महिलाओं/बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करने एवं उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति प्रचलित अभियान के क्रम में आज गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जनपद के सभी थानों पर नियुक्त महिला बीट पुलिस अधिकारियों/एण्टी रोमियों टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी के दौरान बताया गया कि महिलाओं का सशक्तिकरण और स्वावलंबन शासन की प्राथमिकता है, मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में चेतना बढ़ाना और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सहभागिता को बढ़ाना है । हम सबको मिलकर महिलाओं के सशक्तीकरण और उनमें जागरूकता के लिए प्रयास करना होगा, जो कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है । उन्होने सभी थानों से आयी महिला बीट पुलिस अधिकारी/एण्टी रोमियों दल को निर्देश दिये कि इस विशेष अभियान में महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण, सुरक्षा, सम्मान के प्रति जागरूकता प्रदान किए जाने हेतु महिला बीट पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के स्कूल/ कॉलेजों/गांवों/सार्वजनिक स्थलों व स्थापित मिशन शक्ति कक्ष में नियमित रुप से जाकर बालिकाओं/महिलाओं से संवाद करें व शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्हें जागरुक करें साथ ही साथ उनकी समस्याओं को सुने व उनका त्वरित निस्तारण कराये जाने का हरसम्भव प्रयास करें इसके अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्र की प्रभावशाली महिलाओं/आगनवाड़ी कार्यकर्ता/एन.जी.ओ. आदि से लगातार समन्वय स्थापित कर महिलाओं को जागरुक करें साथ ही साथ अपने क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न स्कूल/कालेज में जाकर छात्र/छात्राओं से वार्ता करें व उन्हें बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न कानूनी धाराओं/ नियमों व विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों तथा महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अन्य अपराधों पर कानूनी कार्रवाई के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरुक करें । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, प्रतिसार निरीक्षक सोनभद्र श्री धर्मेन्द्र सिंह, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ श्रीमती सीमा सिंह, महिला थाना प्रभारी श्रीमती संतू सरोज, जिला प्रोबेशन अधिकारी से सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

Up 18 NEWS REPORT BY Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir