Friday, August 29, 2025

शार्टसर्किट से लगी आग , 10 बकरियां आग के हवाले हजारों के नुकसान का अनुमान,ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू।

शार्टसर्किट से लगी आग , 10 बकरियां आग के हवाले हजारों के नुकसान का अनुमान,ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू।

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

विकास खण्ड राबर्ट्सगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिनौता तिलया में शार्ट सर्किट से आग लगी। इसी दौरान बाड़े में बन्द बकरियां व भूसा सहित अन्य सामान जल कर ख़ाक हो गई। पास पड़ोसी के शोर मचाने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिनौता, तिलया निवासी राजेश पुत्र मिठाई लाल पटेल अपने परिवार के साथ गेहूँ की कटाई करने खेत पर गये थे। घर मे गई एलटी लाइन केवल कही कटी हुई थी, कटे हुए केबल से स्पार्किंग हुई ,जिससे बाड़े व भूषा घर में आग लग गई। घर के पास में ही उठता धुँआ व आग की लपटें देख कर पड़ोसियो ने शोर मचाना शुरू कर दिया, शोरगुल सुनते ही सभी लोग भाग कर अपने-अपने घरों से बाल्टी पानी लेकर दौड़ पड़े।तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया था। देखते ही देखते 10 बकरियां व भूसा, घर व घरों के कुछ हिस्सों को जला कर राख कर दिया।पास के गढ़े से पानी निकाल कर आग पर काबू पाया गया। घटना के वक्त हवा नहीं रहा वर्ना पास पड़ोस के और भी घर जल सकते थे।

भुक्तभोगी के अनुसार शुक्रवार की शुबह 8 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है। घर मे गयी लाइन केबल तार कहीं कटा हुआ था उसी से स्पार्किंग कर घर में आग लग गई। जिससे बाड़े में 10 बकरियां, घर में भरा हुआ भूसा, 7 बोरी चावल,बक्से में रखा कपड़ा,50 किलो लहसुन, किचन का पूरा सामग्री, चारपाई बिस्तर सहित अन्य सामान भी जल कर राख हो गयी। खेतों में कटाई कर रहे कटाई कर रहे मजदूर घटना देखकर शोर मचाने लगे। शोर सुनकर लोग सतर्क हो गए, वर्ना सैकड़ों विघा गेहू के फसलों के साथ साथ बस्ती के अन्य घरों को भी नुकसान हो सकता था।भुक्तभोगी द्वारा हल्का लेखपाल को सूचना दी गई है, समाचार लिखे जाने तक मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचा था। खेतिहर मजदूर किसान के सामने रोजीरोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।क्योंकि बकरियां के सहारे ही राकेश का खर्च चलता था। इस घटना पर ग्राम प्रधान द्वारा प्रशासन से मांग किया गया है कि भुक्तभोगी को तत्काल सहयोग प्रदान किया जाए।

Up 18 NEWS REPORT BY Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir