Friday, August 29, 2025

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा विकास कार्यों का किया गया समीक्षा एवं संबंधित को दिया के आवश्यक दिशा निर्देश

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा विकास कार्यों का किया गया समीक्षा एवं संबंधित को दिया के आवश्यक दिशा निर्देश

जन कल्याणकारी योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा

सोनभद्र

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने विकास कार्यक्रमों व मुख्य मंत्री के जन कल्याणकारी योजनाओं का बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने विकास कार्यों, लाभार्थीयो व जन कल्याणकारी योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से दवा की उपलब्धता, गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। तथा लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के भी निर्देश दियें ।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से पशुओं से टीकाकरण, गोवंश आश्रय स्थल आदि के सम्बन्ध में जानकारी लीऔर निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय में रहने वाले स्वस्थ्य पशुओं का चयन करते हुए आस-पास गांवों के लोग, जो पशु पालने के इच्छुक हो, को सौंप दिया जाय। साथ ही यह भी कहा कि छुट्टा, आवारा पशु सड़कों पर या ग्रामीण क्षेत्रों में टहलते हुए दिखायी न पड़ें, यदि कोई पशु घूमता हुआ दिखाई पड़ता है, तो उसको तत्काल नजदीक के गोवंश आश्रय स्थल पर पहुंचाया जाये।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्य में तेजी लाने में किसी प्रकार की समस्या हो, तो आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि यह शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजना है, इसे निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. अमित पाल शर्मा, जिला विकास अधिकारी डाॅ रामबाबू त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, परियोजना निदेशक आरएस मौर्या, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Up 18 NEWS report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir