सैमुअल हैनीमैन ने पूरे दुनिया को एक ऐसा उपचार पद्धति दिया……
जन्म शताब्दी के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन
चन्दौली ब्यूरो/पीडीडीयू नगर,एलर्जी होमियो क्लिनिक रिसर्च सेंटर एंड चेरिटेबल ट्रस्ट संस्था द्वारा डॉक्टर क्रिशिचयन फेड्रिक सैमुअल हैनीमैन के 267 वे जन्म शताब्दी के उपलक्ष में आज शाम 5:00 बजे नगर में स्थित केसरी नंदन उत्सव वाटिका में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल,कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर आर.के. यादव,क्रिशिचयन फेड्रिक सैमुअल हैनीमैन ने पूरे दुनिया को एक ऐसा उपचार पद्धति दिया जो बहुत ही कारगर है,किसी भी प्रकार के पुराने और नए बीमारी का उपचार बहुत आसानी से हो जाती है।
उक्त जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान डॉ आर.के. यादव द्वारा दी गई।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ रवि प्रकाश वाण्णेयि, डॉक्टर अमन वाण्णेयि,डॉ जिवेंद्रनाथ पांडेय,डॉ संदीप कुरिल,डॉक्टर उमेश चंद्र,डॉक्टर मुकेश खरे,डॉक्टर एस पी त्यागी,डॉक्टर अनिल कुमार सिंह,डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह।
सहयोगी विश्वजीत श्रीवास्तव,नवीन पांडेय, अरविंद यादव,मनीष कुमार सिंह, बृजेश कुमार,आर.आर.चहल,एवं समस्त 93 बैच रेलवे स्कूल के साथ सहयोगी योगेंद्र मिश्रा,हीरावती देवी, रवि कुमार,सुनील कुमार सिंह,अनुराग राज,मुकेश भारती,डॉ सौरभ श्रीवास्तव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे साथ ही आपको बताना चाहूंगा कि इस कार्यक्रम में कई राज्यों में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले कथक डांसर संदीप मौर्या उपस्थित रहेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान संस्था द्वारा नगर के पत्रकार बंधुओ का अंगबस्त्र दे कर स्वागत और सम्मान किया गया।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट।