किउल-पटना-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते *सीएसएमटी, मुंबई और मालदा टाउन के बीच चलायी जायेगी समर स्पेशल ट्रेन*
चन्दौली ब्यूरो/ हाजीपुर ग्रीसमछुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर सीएसएमटी, मुंबई और मालदा टाउन के बीच एक समर स्पेशल 01031/01032 सीएसएमटी-मालदा टाउन-सीएसएमटी समर स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है ।
यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से 11.04.2022 से 06.06.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को तथा मालदा टाउन से 13.04.2022 से 08.06.2022 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी ।
गाड़ी संख्या 01031 सीएसएमटी-मालदा टाउन समर स्पेशल (साप्ताहिक) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से सोमवार को 11.05 बजे खुलकर मंगलवार को 13.40 बजे पटना जं. रूकते हुए बुधवार को 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 01032 मालदा टाउन-सीएसएमटी समर स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन मालदा टाउन से बुधवार को 12.20 बजे खुलकर 20.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी तथा यहां से यह 20.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी ।
यह स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन और मुंबई के बीच न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे ।