Friday, August 29, 2025

अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का चला हंटर,दुकानदारों में मचा हड़कम्प

 

अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का चला हंटर,दुकानदारों में मचा हड़कम्प

दर्जनों दुकानदारों का कटा चालान ,दोबारा अतिक्रमण होने पर कानूनी कार्यवाही करने की दी चेतावनी

रोहनिया- राजातालाब थाना क्षेत्र के कस्बा राजातालाब बाजार व हाईवे ओवरब्रिज के नीचे सड़कों पर ठेला खुमचा लगाकर अवैध अतिक्रमण के कारण पैदल चलना भी दूभर हो गया था। रविवार को पुलिस-प्रशासन का डंडा आखिर चल ही गया।एसपी देहात अमित वर्मा के निर्देश तथा थानाध्यक्ष राजातालाब राम आशीष के कुशल मार्गदर्शन में राजातालाब कस्बा चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सड़क पर उतर कर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाने से हड़कम्प मच गया। जिसके दौरान आनन फानन में ठेला, खुमचा वाले अपने अपने सामानों के साथ भागते नजर आये।और दर्जनों दुकानदारों का चालान भी काटा गया और दोबारा सड़क पर अतिक्रमण करने पर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दिया।
अतिक्रमण अभियान में प्रमुख रूप से उप निरीक्षक पारसनाथ तिवारी,उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह, निरीक्षक उमेश कुमार,उप निरीक्षक सत्यजीत सिंह,उप निरीक्षक अरुण प्रताप यादव,उप निरीक्षक आयुष कुमार ओझा,उप निरीक्षक पवन कुमार,कांस्टेबल चंदन सिंह,महिला कांस्टेबल अन्नू दूबे,किरण यादव इत्यादि लोग शामिल रहे।

संवाददाता आशीष मोदनवाल

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir