रक्तदान से बड़ा कोई और दान नहीं: विमल अग्रवाल
विश्व रक्तदान दिवस पर कईयों ने स्वेच्छा से किए रक्तदान
सोनभद्र। जिला ब्लड बैंक में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी व लायन्स क्लब राबर्ट्सगंज
के रक्तदानियों द्वारा विश्व रक्तदान दिवस पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन
मुख्य चिकित्साधिकारी डा०नेम सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर लायन अध्यक्ष किशोरी सिंह, सचिव विमल अग्रवाल ने ब्लड डोनेट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉक्टर सुमन जायसवाल, रुपेश जायसवाल ,डा०केके सिंह, डा०मंजूल,डा०स्नेहा मंजूल, , डा०अरविंद सिंह, डा०संजय सिंह, रमेश जायसवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित गोयल,पंकज कानोडिया,महिला मंच अध्यक्षा निशा सिंह समेत दर्जनों युवा रक्तदाता एवं संस्था से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष विमल अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे एक यूनिट ब्लड से किसी को जीवनदान मिलता हैं, इससे बड़ा पूर्ण का काम कोई और नहीं है।