थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस ने जुआ खेल रहे 07 जुआरियों को किया गिरफ्तार
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर पुलिस द्वारा दिनांक 26/12/2021 समय करीब 20.10 बजे राधेश्याम पैलेस कालोनी के पीछे के बाग से 7 जुआरियों को तास के 52 पत्ते, नगद रु0 2420 व जामा तलाशी से 730 रु0 व 05 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना मुगराबादशाहपुर पर मु0अ0स0 262/2021 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
*बरामदगी:*
तास के 52 पत्ते, नगद 2420रु एवं जामा तलाशी से 730रु0 व 05 अदद मोबाइल
*नाम पता अभियुक्तगण -*
1- प्रकाश दुबे पुत्र विनोद दुबे उम्र 23 वर्ष निवासी गौरैयाडीह थाना मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर ।
2- मोहित पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
3- कृष्ण कुमार सोनी पुत्र श्याम कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी गुड़हाइ थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
4- संतोष कुमार पुत्र बद्री प्रसाद उम्र 48 वर्ष निवासी कटरा थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
5- सुरज दुबे पुत्र शेषमणि दुबे 24 वर्ष निवासी गौरैयाडीह थाना मुगराबदशाहपुर जौनपुर ।
6- लियाकत पुत्र जब्बार उम्र 42 वर्ष निवासी साहबगंज थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
7- ऋषिकेश दुबे पुत्र विनय कुमार दुबे उम्र 21 वर्ष निवासी गौरैयाडीह थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष सदानन्द राय थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
2. उ0नि0 कमलेश कुमार थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
3. का0 पंकज यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
4. का0 अभिमन्यू यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
5. का0 रवि यादव थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।
6. का0 विकास कुमार थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर।
7. का0 सुनील कुमार थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर ।