Friday, August 29, 2025

पूर्व प्रधान गोबरहा कृपाशंकर सिंह ने पंचायत भवन निर्माण के लिए खंड विकास अधिकारी से किया निवेदन

वाराणसी: ग्राम  के पूर्व गोबरहा प्रधान कृपाशंकर सिंह ने विकास खंड चिरईगांव के खंड विकास अधिकारी से पंचायत भवन निर्माण के लिए निवेदन किया है। कृपाशंकर सिंह ने बताया कि उनकी जमीन गोबरहा मेन रोड के पास पर्याप्त क्षेत्रफल में स्थित है, जो पंचायत भवन के निर्माण के लिए उपयुक्त है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान प्रधान द्वारा प्रस्तावित पंचायत भवन का स्थान पर्याप्त जमीन से वंचित है गोबरहा की जनता वहां पंचायत भवन बनने पर नाराजगी जाता रही है यह शिकायत जब हमारे पास लेकर आई हमने जाना की वहां पर कोई उचित रास्ता भी नहीं है, जिससे वहां निर्माण करना कठिन हो जाता है।

कृपाशंकर सिंह ने आग्रह किया है चिरईगाँव BDO व ब्लॉक प्रमुख को उनकी जमीन पर पंचायत भवन निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि ग्राम पंचायत के कार्य सुचारू रूप से चल सकें और ग्रामवासियों को सुविधाएं मिल सकें।

 

(रिपोर्टिंग: [शत्रुघन सिंह)

तारीख: 2 अप्रैल 2025

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir