पक्षियों की आस बुझा रहे भूख और प्यास मनोज कुमार दीक्षित
करमा/सोनभद्र
युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल द्वारा करमा ब्लाक के गड़ईगाड़ ग्राम पंचायत में पक्षियों के लिए भोजन व पानी पीने का प्रबंध पेड़ में कसोरा बाँधकर किया गया। युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्री मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि संगठन के जिलाध्यक्ष श्री सौरभकान्त पति तिवारी के द्वारा अपने गृह ग्राम पंचायत देवरी खुर्द से इस अभियान का शुभारंभ किया गया। उसी के तर्ज पर आज गड़ईगाड़ ग्राम पंचायत में पक्षियों के लिए दाना पानी रखा गया।उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में तापमान की स्थिति देखने से यह प्रतीत होता है कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जिसमे मानव जीवन पानी के आभाव में अस्त व्यस्त होता नजर आ रहा है। ऐसे में बेजुबान पशु/पक्षियों को दाना पानी का व्यवस्था करना अनाथ बच्चों की सेवा करने से कम नही है। वहीं युवक मंगल दल करमा के सचिव आलोक तिवारी व सामाजिक कार्यकर्ता दशमी पटेल ने बताया कि अपना पेट तो हर कोई भर लेता है लेकिन जो दूसरों के लिए जीता हो वही सच्चा इंसान कहलाने का अधिकारी है।इस मौके पर मनोज पटेल, सुरेश पटेल, सर्वदेव, रमेश, कमला यादव, रमन पाण्डेय, नितेश दुबे, राजाराम पाल, दीनानाथ यादव, रविशंकर मौर्या, लक्ष्मण, गोविन्द,संजय मौर्या सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla