लायंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 ई के पुर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, पूर्व मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी एवं प्रमुख समाजसेवी दीपक अग्रवाल को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित लायन सौरभ कांत जी द्वारा मंडल का “चीफ एडवाइजर टू गवर्नर” मनोनीत किया गया है दीपक अग्रवाल के उक्त मनोनयन से लायंस डिस्ट्रिक्ट में एवं लायंसवाद में खुशी की लहर व्याप्त है, मंडल के 85 क्लबों द्वारा उन्हें उक्त चयन पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, और आशा की है कि आप के नेतृत्व में लायंसवाद की पताका और भी ऊंचाइयों को पहुंचेगी।*
लायन अजातशत्रु सिंह, अध्यक्ष निर्वाचित, लायंस क्लब वाराणसी गंगा