Friday, August 29, 2025

खड़ी ट्रक में बाइक सवार घुसा, एक घटनास्थल पर मरा, दूसरा गंभीर रूप से घायल होने के कारण भेजा गया ट्रामा सेंटर वाराणसी

खड़ी ट्रक में बाइक सवार घुसा, एक घटनास्थल पर मरा, दूसरा गंभीर रूप से घायल होने के कारण भेजा गया ट्रामा सेंटर वाराणसी

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

पुलिस चौकी सुकृत के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित ग्राम सभा बतरा के समीप एक ट्रक खड़ी थी। जिस समय दोपहर 2:00 बजे के आसपास प्रदीप कुमार यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र राम बृक्ष यादव निवासी कर वनिया चकिया जनपद चंदौली अपने मित्र के साथ रावर्ट्सगंज बारात में जा रहे थे। कि बंतरा गांव के समीप सड़क पर ट्रक खड़ा था उसी में जा घुसे। जिसके कारण घटनास्थल पर प्रदीप कुमार यादव की मृत्यु हो गई। तथा दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए भेजा गया। इस संबंध में साथी का पता करने पर चौकी प्रभारी सुकृत धर्मराज सिंह पटेल ने बताया कि उसके बारे में किसी प्रकार का पता नहीं चल सका है। गंभीर होने के कारण तत्काल उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया।

लोगों ने बताया कि सुकृत घाटी से लेकर तेंदू के बीच आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। 25 किलोमीटर के इर्द-गिर्द में कोई अस्पताल नहीं होने के कारण एक्सीडेंटल केस व अन्य मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए क्षेत्रीय लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग किया है कि मधुपुर स्वास्थ्य केंद्र पर परमानेंट एक डॉक्टर सुनिश्चित कराने की तत्काल व्यवस्था की जाए। ताकि दुर्घटना के शिकार लोगों को तत्काल उपचार मिल सके। जिससे घायल व्यक्ति को जीवनदान मिल सकता है। वाराणसी या रावर्ट्सगंज जाने में काफी विलंब हो जाता है जिसके कारण गंभीर मरीज इलाज के अभाव में अपना दम तोड़ देते हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय जन जिला प्रशासन से बार-बार मांग उठा रहा है कि मधुपुर अस्पताल में हड्डी रोग के विशेषज्ञ एक्सरे मशीन, डॉक्टर व दवा की रात दिन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।

Up18news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir