बाइक की टक्कर में चार घायल
करमा (बी एन यादव )
स्थानीय थाना क्षेत्र के कोयलरिया स्थित पेट्रोल पंप के समीप आमने-सामने हुई टक्कर में दो बाइक पर सवार चार युवक घायल हो गए । सभी को राजगढ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।
थाने के एस एस आई
विनोद कुमार यादव ने बताया कि विजय पुत्र दशरथ और अजय पुत्र लक्षिमन निवासी लूसा थाना मड़िहान बाइक से ईमली पुर की तरफ से लूसा घर जा रहे थे उसी समय सुनील पुत्र तौलन और सोनू पुत्र बुद्धू निवासी बैडाड़ थाना करमा कोयलरिया की तरफ़ आ रहे थे और आमने-सामने बाइक टकरा गयी जिसमें बिजय तथा अजय को गंभीर चोट आयी है । बताया गया कि उनके पैर टूट गया है । इधर सुनील को भी पैर में काफी चोट आयी है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राजगढ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।