धूमधाम से मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र के गौसपुर बाजार में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती ग्रामीणों ने बड़े ही हर्ष उत्साह के साथ मनाया जिसमें मुख्य अतिथि वर्तमान प्रधान श्री राज महातम यादव उपस्थित रहे एवं पूर्व प्रधान सुरेश चंद्र यादव ने भी भागीदारी ली प्रधान जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी एक महान पुरुष थे जिन्होंने हर समाज के लिए अनेकों लड़ाइयां लड़ी और आज हमें इस काबिल बनाया की हम सर उठा कर अपनी आवाज रख सके हमें पढ़ने लिखने का जो भी अधिकार प्राप्त हुआ है वह उस महान पुरुष की बदौलत ही प्राप्त हुआ है प्रधान जी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की अनेक बातें बताइ तथा अंत में कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को महान बना सकती है बिना शिक्षा के मनुष्य पशु समान है और बाबा साहब का उद्देश्य है कि हम सब संगठित रहें शिक्षित रहें और अपने लक्ष्य पर आगे बढ़े इस शुभ अवसर पर समस्त ग्रामीण क्षेत्र वासी मित्रवर संचालन करता रामाधार गौतम मुख्य कार्यकर्ता ज्ञानचंद गौतम समेत सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे