Friday, August 29, 2025

हाई वोल्टेज करेंट हजारो का नुकसान

हाई वोल्टेज करेंट हजारो का नुकसान
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
पसही विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाली विद्युत आपूर्ति शनिवार को सिरसिया गांव में हाई वोल्टेज करंट घर में उतर गया जिससे घर में रखे कई इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पसही विद्युत उपकेंद्र से संचालित होने वाले खैरपुर फीडर के सिरसिया गांव में शनिवार को तड़के 3:00 बजे भोर में गांव के महेंद्र यादव पुत्र विश्वनाथ यादव के घर में अचानक हाई वोल्टेज करेंट उतर गया जिससे घर में रखा फ्रीज ,कूलर ,पंखा , दो मोबाइल ,वल्व सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानके अलावा रजाई, कंबल, जैकेट, भी जल गया किसी तरह से परिवारजनों और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । अन्यथा बड़ी घटना भी घट सकती थी इस घटना से भुक्तभोगी के अनुसार लगभग पचास हजार रुपए की क्षतिहो गई है । इसी प्रकार गाँव के बबून्दर, सुदामा, रमेश, रजनीश के घर मे भी हाई बोल्टेज उतरे करेंट से पंखा , कूलर, टीवी, बल्ब ,फ्रिज भी जलकर नुकसान हो गया है । यह हाई वोल्टेज करेंट घर में कैसे उतरा स्पष्ट नही हो पाया है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir