Friday, August 29, 2025

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की खुली बैठक का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की खुली बैठक का हुआ आयोजन

 

ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर

नौपेड़वां, जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत उतरीजपुर व ग्राम पंचायत उचौरा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की खुली बैठक बुलाई गई थी। जिसमें बैठक में शामिल दोनों गांवों के लोगों को ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने पंचायती राज दिवस के बारे में लोगों को बखूबी जानकारी दी। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आज के मुख्य बैठक किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बंध में बताया जाना है। जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बताया उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान को किसान क्रेडिट कार्ड फार्म उपलब्ध करा दिया जाएगा और जो किसान कार्ड बनवाना चाहते हैं वो फार्म भर कर सूची में नाम दर्ज कराने के बाद अपने बैंक से कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो ग़रीब छप्पर में रहते हैं और ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं उन लोगों को आवास योजना में शामिल किया जाएगा। और उन्होंने यह भी कहा कि जीन गरीब लोगों का राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाया हैं उनका राशनकार्ड जल्द से जल्द बनाया जाएगा। और अपात्र राशनकार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि अपना राशनकार्ड शासन के आदेशों तक सरेंडर कर दें अन्यथा प्रशासन द्वारा वसूली किया जाएगा और कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि जीन किसानों को अपने खेत में मछली पालन करना है वह मुझे बता दें उन्हें मछली पालन योजना से लाभान्वित किया जाएगा और वो लोग मछली पालन कर सकते हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान पुत्र बृजेश कुमार यादव, ग्राम प्रधान कुसुम देवी, ग्राम प्रधान पुत्र संतोष सरोज साथ में दोनों गांवों के लोग उपस्थित रहे।

 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir