Friday, August 29, 2025

प्रथम चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य की मनाई गई जयंती ।

प्रथम चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य की मनाई गई जयंती

सोनभद्र
रावर्ट्सगंज जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में पार्टी के मण्डल अध्यक्ष डा0 भागीरथी सिंह मौर्य के आवास पर भारत के प्रथम बीर-योद्धा- सम्पूर्ण जम्बूद्वीप में विशाल साम्राज्य के प्रवर्तक-संस्थापक, अखन्ड भारत के निर्माता, लोक कल्याणकारी समाज के ब्यवस्थापक, प्राचीन भारतीय सभ्यता के उन्नायक राष्ट्र के महानायक भारतीय इतिहास का प्रथम ऐतिहासिक, राजनैतिक, आर्थिक, सैन्य शिल्पी, भौगोलिक सीमा का शिल्पीकार देश की आन-बान-शान, राष्ट्र पितामह दुनियां के प्रथम चक्रवर्ती_सम्राट_चन्द्रगुप्त_मौर्य_ की जयन्ती मनाते हुए याद किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया ।
इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के मण्डल अध्यक्ष डा0 भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य का साम्राज्य वर्तमान समय के हिसाब से अफगानिस्तान, काबुल, कंधार , तक्षशिला और गांधार आदि जगहों तक फैला था बाद में बिहार से लेकर अफगानिस्तान व सम्पूर्ण भारत से लेकर कर्नाटक तक फैला हुआ था । चन्द्रगुप्त मौर्य खंड खंड भारत को अखंड भारत बनाया था । सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य अमीरों से कर लेकर गरीबो असहायों के लिए सुविधाए देने का काम करते रहे चन्द्रगुप्त मौर्य अपने शाशन काल मे जनहित को ध्यान में रखकर शाशन करने का काम किया है ।
जयंती समारोह में कृष्णा सिंह मौर्य , आर्यन मौर्य , रमेश पटेल , विनोद कुमार , राधेश्याम , विकाश कुमार सहित अन्यलोग भी मौजूद रहे ।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir