बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बिंदास फगुवा समारोह
सोनभद्र सुकृत चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरा में बिंदास ग्रुप के द्वारा सालों से चले आ रहे बिंदास फगुवा महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में दूर-दूर से कवियों ने आकर अपना प्रदर्शन दिखाया और लोगों को लोकगीत बिरहा तथा कविता संग्रह के माध्यम से भारतीय संस्कृति की अहमियत बताते हुए सबका मन मोह लिये। इस दौरान बिंदास ग्रुप के
विजय कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष),दीपक (अध्यक्ष), अरविंद(टिंकू), अजय कुमार(एड०), अनाद रत्न सिंह,आलोक कुमार, अरविन्द कुमार, सूरज साहनी, सूरज, सुभाष, रवि, अखिलेश, प्रदीप, करन सहित बिंदास ग्रुप के समस्त कार्यकर्ता और टीम के साथ, बृजेश मास्टर, निष्पक्ष चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, अखंड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह मौर्य, राजकमल सिंह, पिंटू सिंह, गिरजा जी, समाजसेवी अनमोल सोनकर, समाजसेवी विजय कुमार सोनकर, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। इस दौरान लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ अबीर और गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की हार्दिक मंगलकामनाएं व बधाई दिए।