मस्जिद से उतारे गए साउंड बाक्स,लाउड स्पीकर विद्यालय को सौंपा अनुदानित-थानाध्यक्ष राजेश सिंह
हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के शिक्षको में प्रसन्नता सौंपा ।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
शासन के निर्देश के क्रम में मंगलवार शाम कर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया पर थाना प्रभारी राजेश सिंह द्वारा मस्जिद से उतारे गए साउंड बाक्स व लाउड स्पीकर को विद्यालय पर छात्र छात्राओं के प्रार्थना स्थल पर प्रतिदिन प्रार्थना के उपयोग के लिए प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र को प्रदान किया ।थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि शासन द्वारा निर्देश प्राप्त होने के उपरांत मस्जिद कमेटी के लोगों द्वारा स्वेच्छा से उतारे गए साउंड बाक्स, लाउड स्पीकर शिक्षण संस्थानों को प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में कसया स्थित हंस वाहिनी इंटर कालेज को सौंपा गया।श्री सिंह ने बताया कि आज केकराही बाजार में दो सेट लाउडस्पीकर लगाया जा है जो अनवरत सड़क नियम को बताएगा।आये दिन हो रही दुर्घटना पर लगेगा लगाम।