- छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने की समय सीमा 03 दिसम्बर, 2021 से 10 जनवरी, 2022 तक का सगय निधारित किया गया है*
वाराणसी। शैक्षिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बनित पाठ्यक्रमो का मास्टर डाटावेस तैयार करने, सत्यापन, लाक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु तृतीय चरण की समय-सारिणी निर्गत की गयी है। जिसमें शिक्षण संस्थाओ द्वारा मास्टर डाटाबेस लाक करने (नवीन मान्यता एवं पूर्व से गास्टर डाटाबेस में सम्मिलित) की तिथि 03 दिसम्बर, 2021 से 10 दिसम्बर 2021 तक तथा सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेसी के नोडल अधिकारी द्वारा पाठ्यक्रम सीट एवं फीस को लाक करने की तिथि 11
दिसम्बर 2021 से 15 दिसम्बर 2021 तक बढ़ा दिया गया है तथा छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने की समय सीमा 03 दिसम्बर, 2021 से 10 जनवरी, 2022 तक का सगय निधारित किया गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के नवीन मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था जो छात्रवृत्ति गारटर डाटाबेस में सम्मिलित नहीं है वे शिक्षण संस्थान से सम्बन्धित समस्त सूचनाएँ scholarship. up.gov.in पर आनलाइन अंकित कर सम्बन्धित शिक्षा विभाग के माध्यम से कार्यवाही किया जाना है तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी से संस्था का यूजर पासवर्ड प्राप्त कर संस्था में संचालित पाठ्यक्रम एवं पाठ्यकग की शुल्क संरचना को आनलाइन भरकर कर डिजिटली लाक की कार्यवाही निर्धारित समय- सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट