चिरईगांव/वाराणसी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निर्देश पर पशुपालन विभाग में कार्यरत पशुधन प्रसार अधिकारी संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन बुधवार को चिरईगांव ब्लाक सभागार में आयोजित किया गया । जिसमें दो वर्षों के लिए संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ।
चिरईगांव पशु चिकित्साधिकारी डा. आरए चौधरी के दिशा निर्देशन मे संपन्न हुए कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी के रूप में डॉ. ओमप्रकाश पाण्डेय, उपनिर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश सिंह चौरसिया तथा विभाग के प्रधान सहायक विनय कुमार सिंह रहे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव में जिलाध्यक्ष पद पर दुर्गेश कुमार सिंह व ऋषिकान्त यादव ने नामांकन किया!
जबकि उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व आडिटर पद पर एक एक नमांकन, संयुक्त मंत्री व संगठन मंत्री के लिए दो दो नमांकन किया गया। सभी का नामांकन पत्र वैध पाए जाने के बाद आपसी समझौते के लिए बैठक हुई जिसमें सभी लोगों ने निर्विरोध निर्वाचन के लिए आम सहमति बनायी। आम सहमति के पश्चात जिलाध्यक्ष पद पर दुर्गेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुषमा गौतम, महामंत्री शैलेश चौधरी, संयुक्त मन्त्री अखिलेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष उमाशंकर मौर्या, आडिटर अनिता तिवारी तथा संगठन मंत्री के पद पर कुमारी कल्पना को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया