*युवक ने दुपट्टे के सहारे लटक कर दी जान*
बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर(शांतिनगर) गैरेज के पास बुधवार की शाम एक युवक ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश सोनी पुत्र आत्माराम एनटीपीसी पावर प्लांट मे किसी कंपनी में संविदा कर्मी के रूप में काम करता था बुधवार की शाम ड्यूटी से आया उसकी पत्नी घर से बाहर कहीं गई थी और जब वापस आए तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था दरवाजा काफी खटखटाने पर जब नहीं खुला तो उसने खिड़की से देखा तो उसका पति फंदे से लटका हुआ था तो पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया और आस पास के पड़ोसी भागे आये और किसी ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने पहुंचकर के दरवाजे की कुंडी तोड़ा तो देखा कि उसका पति दिनेश सोनी फांसी के फंदे पर लटक रहा था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एनटीपीसी मोर्चरी में रख दिया गया परिजनों को सूचित कर दिया गया। पुलिस द्वारा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है