चिरईगाव ब्लाक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क वितरित की जाने वाली पाठ्य पुस्तकें बीआरसी सेन्टर से मुस्तफाबाद न्याय पंचायत के संकुल पर प्रेषित की गई थी। संकुल प्रभारी के निर्देश पर सम्बन्धित विद्यालयों छितौना,रेतापर, मुस्तफाबाद द्वितीय, बभनपुरा व सिंहवार के प्रधानाध्यापक पुस्तकें प्राप्त करने मुस्तफाबाद संकुल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बभनपुरा के प्रधानाध्यापक तो पुस्तक प्राप्त करने के बाद अपने साधन से ले गये लेकिन शेष विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के निर्देश पर चिलचिलाती धूप में भी छात्रों को साइकिल पर लाद कर कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी। जानकारी होने पर छात्रों के अविभावकों ने नाराजगी जताई। कुछ लोगों ने इसका बीडीओ बना कर सोशल मीडिया पर चलाना शुरू कर दिया।इस बाबत पूछे जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।