डिवाइडर पर लगे पेड़ों के घने हो जाने के कारण फिर हुआ सड़क दुघर्टना, आखिर जिम्मेदार कौन ?
(UP 18 NEWS मधुपुर सोनभद्र से अजय कुमार की रिपोर्ट)
मधुपुर सोनभद्र जिले के सुकृत चौकी अंतर्गत लोहरा नहर पर हाईवे पर बने डिवाइडर कटिंग पर आए दिन लगातार सड़क दुर्घटना हो रहा है। इसी तरह की घटना पुनः 1 जुलाई 2021 के दोपहर 2:30 बजे घटी। स्विफ्ट डिजायर कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर। आपको बताते चलें कि स्विफ्ट डिजायर कार वाराणसी से रॉबर्ट्सगंज जा रही थी । जबकि बाइक सवार गुलरहवा तेल प्लांट पर जा रहे थे, कटिंग से घूमे और उन्हें पेड़ों की वजह से बनारस की तरफ से आ रही गाड़ी नहीं दिखाई दी, और वे रोड पार करने लगे तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार उन्हें टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे। हालांकि बाइक सवार बाल बाल बचे लेकिन गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार चालक कार सहित मौके से भागने में कामयाब हो गया । बाइक सवार सेमरा इमिलिया चट्टी मिर्ज़ापुर के निवासी थे – (धनेश उम्र 17 वर्ष, विजय उम्र 18 वर्ष अजय उम्र 21 वर्ष) । इस दौरान वहां उपस्थित लोगों के द्वारा बाइक सवारों को उठाया गया और घायलों की मदद की गई। लोगों का कहना है कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बने डिवाइडर पर लगे पेड़ बड़े हो गए हैं तथा घने हो गए हैं जिसके कारण डिवाइडर कटिंग पर गाड़ियों के रोड पार करते समय सामने से आ रही गाड़ी नहीं दिखाई देती हैं जिसके कारण वे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। बरसात के दिनों में लगे पेड़ों का फैलाव ज्यादा हो जाता है इसलिए उन पेड़ों की कटाई छंटाई की जाती है लेकिन अभी तक किसी के द्वारा अभी तक पेड़ों की कटाई छंटाई नहीं की गई है। साथ ही लोहरा नहर पर चार दिशाओं से अलग-अलग लोकल रोड भी मिलते हैं जिससे लोगों का आवागमन भी ज्यादा रहता है लेकिन यहां कंपनी के द्वारा कोई ब्रेकर नही बनाया गया है, जिससे बड़े पैमाने पर यहां दुर्घटना होता रहता है। आखिर इन दुर्घटनाओं का असल जिम्मेदार कौन हो ? कब क्षेत्रवासी सुरक्षित होंगे ? कब राहगीर सुरक्षित होंगे ?