Friday, August 29, 2025

थाना खुटहन ग्राम सभा क्षेत्र के कनामऊ गाँव मे शार्टसर्किट से लगी भीषण आग

ब्रेकिंग न्यूज़

थाना खुटहन ग्राम सभा क्षेत्र के कनामऊ गाँव मे शार्टसर्किट से लगी भीषण आग

जौनपुर/खुटहन थाना क्षेत्र के कानामऊ गांव में शार्टसर्किट से सात बीघा गेहू की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने बडी मस्कत से आग पे काबू पाया उसके बाद मदद के लिए अग्निशमन मशीन को फोन किया लेकिन मौके पर उनकी मदद के लिए कोई गाड़ियां नहीं पहुंची कोई मदद ना मिलने पर ग्रामीणों ने अपनी जान हथेली पर रखकर बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया।  आक्रोशित ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर रोड जाम कर दिया और प्रशासन से मुआवजा कि गुहार लगाई।प्रभारी निरीक्षक खुटहन पुलिस बल के साथ राहत कार्य मे लगें हुए हैं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir