Friday, August 29, 2025

विद्युत विभाग के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत ग्रामीणों को पड़ी भारी

विद्युत विभाग के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत ग्रामीणों को पड़ी भारी

एक्सियन ने शिकायत कर्ता के गांव के एक दर्जन से अधिक वैध कनेक्सन को भी काटा

ग्रामीणों का आरोप, विभाग अपनी कमियों को छिपाने के लिए बना रहा दबाव

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

विद्युत उप केंद्र पसही से संचालित केकराही फीडर अन्तर्गत आने वाले कसया खुर्द, कसया कला,जोकाही, आदि गांव के लोगों ने अघोषित विद्युत कटौती की शिकायत ऊर्जा मंत्री, एवम एमडी से विगत एक सप्ताह से दो तीन बार किया था। पुनः कसया कला गांव निवासी एक व्यक्ति ने आई जी आर एस पोर्टल पर भी कर दिया। तिलमिलाए एक्सियन साहब अपने पुरी टीम एसडीओ,जेई, लाईन मैन के साथ गुरुवार को उक्त गांवो में पहुंच गए। विद्युत कटौती की समस्या का कोई निदान तो नही करा सके,लेकिन शिकायत कर्ताओं के घर एवम् लीगल कनेक्सन धारियों को कनेक्सन के बाद मीटर नही लगाए जाने को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई। विजली विभाग के कमियों को छिपाने के लिए मीटर क्यों नही लगा है कि बात पूछी जाती रही। जब ग्रामीणो ने एक्सियन साहब से कहा कि कनेक्सन जोड़ते समय विभाग द्वारा मीटर का भी पैसा जमा कराया था,परंतु मीटर लगाने कोइ नही आया।शिकायत करने के बाद बाद भी मीटर नही लगा तो अपने विभाग का बचाव करते हुए उपभोक्ता का ही पुरा दोष मढ़ दिए।एक्सियन का कहना था कि यदि कनेक्सन नही लगा है, या जल गया है तो इसकी लिखित शिकायत व मीटर का पैसा मेरे कार्यालय में जमा कराया जाएगा,फिर मीटर लगाया जाएगा। जब कि ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त मीटर लगाने के लिए प्राइवेट व्यक्ति आता है,और मीटर के नाम पर 1000से1200रुपए की मांग करता है, न देने पर नही लगाया जाता।

मजे की बात तो यह रही कि कसया गांव में चार साल पहले एवम् केकराही गांव में 07 वर्ष पूर्व कैंप लगाकर दिए गए लगभग तीन दर्जन से अधिक कनेक्सन लिए जाने का विद्युत विभाग के पास कोइ लेखा जोखा एवम् जानकारी नहीं है। कनेक्शन के नाम पर जमा धनराशि एवम् विद्युत बिल का कही अता पता नहीं है। जब ग्रामीण उपभोक्ताओं ने अपने कनेक्सन की रशिद दिखाते हुए अपने विद्युत् बिल की जानकारी चाही तो मौके पर जांच करने पहुंचे एसडीओ जेई सभी अवाक हो गए। इस बाबत एक्सियन,एसडीओ,जेई कोई जवाब नही दे सका। पूछेजाने पर दिखवाया जायेगा कहकर आगे बढ़ गए। ग्राम प्रधान द्वारा कसया गांव में लगाए गए समरसेवल को अवैध कनेक्सन बताते हुए लाइट काट दी गई। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।ग्रामीण जनों जिसमे जोखन सिंह, अर्जून सिंह, इंदर सिंह, राम सूरत यादव, पिंटू सिंह, राम वृक्ष यादव, राम नाथ, जतन प्रसाद ने कहा कि आज लगभग 04 वर्षो से समर सेवल का कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा जोड़ कर पेय जल की आपूर्ति गांव में की जा रही थी तो विद्युत विभाग के जेई,एसडीओ लाइन मैन कोइ रोकने नही आया आज इस भीषण गर्मी में जब पानी के लिए चारों तरफ हाहाकार मची है, पेय जल के लिए गांव में मात्र एक समर सेवल का सहारा था तो विद्युत सप्लाई बंद कर कनेक्सन छुड़ा दिया गया। पेय जल की समस्या की दुहाई देने वाले ग्रामीणों को पानी की समस्या का समाधान तो नही हुआ,परंतु ग्रामीणों को उल्टा मुकदमा में फसाने की धमकी देते हुए एक्सियन साहब वहां से निकल गए। ग्रामिणों का आरोप है कि गर्मी के दिनो में जहा सरकार पेय जल की व्यवस्था के लिए निः शुल्क पेय जल आपूर्ति करा रही है वही एक्सियन साहब ग्रामीणों के पीने के पानी की सप्लाई को ही बंद कर दिए । प्रश्न उठता है कि आखिर चार वर्षो से यह कनेक्सन किसके निर्देश पर अथवा किसके सह पर जोड़ा गया,और आज अचानक किसके कहने पर छुड़ा दिया गया।इस बाबत मौके पर पहुंचे एसडीओ धर्मेंद्र पटेल जेई विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्राम प्रधानों से कनेक्सन के लिए बोला गया था परन्तु वे लोग कनेक्शन नहीं लिए इस लिए कार्यवाही की जा रही है, जब उनसे पूछा गया कि कर्मा ब्लाक के कितने ग्राम पंचायतों में समर सेवल का कनेक्सन विभाग द्वारा दिया गया है तो उन्होने कहा अब सब लोग ले लेंगे।

ग्रामिणों ने बताया कि गांव के लोगों ने विद्युत कटौती,एवम् अबैध कटिया कनेक्शन की शिकायत आईजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी,शिकायत से नाराज होकर अधिशाषी अभियंता सभी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने मुकदमा करने की धमकी दे रहे हैं। कुछ ग्रामीणों ने कहा कि अब जो शिकायत करेगा उसे महंगा पड़ जायेगा। ग्रामिणो का कहना है कि बिजली विभाग अपने कमियों को छिपाने के लिए शिकायत नहीं करने के लिए प्रेसर बना रहा है। देखना यह होगा कि कसया गांव के ग्रामीणों को पानी पिलाने की व्यवस्था कब किसके द्वारा सुरू की जाती है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir