Friday, August 29, 2025

खड़ी ट्रक में साइड से टक्कर मार खेत में पलटी कार, 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

खड़ी ट्रक में साइड से टक्कर मार खेत में पलटी कार, 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र )

 

बीती रात को सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थितआमडीह ग्राम सभा के समीप कमल कुंज ढाबा (होटल) पर एक ट्रक खड़ी थी। गढ़वा झारखंड से वाराणसी की तरफ कार से जा रहे लोग साइड से ट्रक में टक्कर मारते हुए बगल के खेत में जाकर पलट गई। जिसमें राजू उम्र 28 वर्ष पुत्र लखन बैखा गढ़वा झारखंड, दिलीप उम्र 35 वर्ष पुत्र झीमल चंद्र सिंधी ताली गढ़वा झारखंड व गंभीर रूप से घायल रवि रंजन उम्र 32 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। घटना रात की करीब 1:00 बजे की है, घटना की सूचना पाकर कोतवाल और सुकृत पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक को झपकी आ जाने की वजह से खड़ी ट्रक में जाकर टकराते हुए बगल के खेत में जाकर पलट गई। जिससे मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई।

Up 18news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir