काशी से पैदल अयोध्या के लिए जा रहे विचारक का भाजपाईयों ने किया अभिनंदन
चोपन/ सोनभद्र- नगर के प्रितनगर निवासी विनोद पाठक जो कि एक विचारक हैं रविवार को अपने संकल्प के साथ अयोध्या पदयात्रा करते हुए जाने के लिए प्रस्थान किये इस दौरान बातचीत में श्री पाठक ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किये गए अभूतपूर्व कार्य धारा 370 को हटाना, अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होना, बाबा विश्वनाथ कारीडोर बनना आदि जो कि पिछले 70 वर्षों में नहीं हो सका और यह सब कार्य देश के महान विभूतियों पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रेरणा से ही हो पा रहा है इसी से प्रभावित होकर हमने संकल्प लिया कि काशी में माँ गंगा में स्नान कर वहाँ से पैदल अयोध्या जाकर सरयू जी में स्नान कर मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम का दर्शन करने के उपरांत पुनः पदयात्रा करते हुए लखनऊ पहुंचकर पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का तस्वीर योगी जी को भेंट करेंगे| वहीं अपने संकल्प के साथ रवाना होने के पहले मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के अगुवाई में भाजपाइयों ने बस स्टैंड पर श्री पाठक का अंगवस्त्र व माला पहनाकर अभिनंदन किया| इस मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल, मनोज सिंह आईटी सेल, धर्मेन्द्र जायसवाल, पवन सिंह, विकास सिंह, चद्रकांत सिंह आदि मौजूद रहे|