15 लीटर महुआ की देशी शराब और उपकरण के साथ एक गिरफ्तार
सोनभद्र
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंजानी गाँव से शुक्रवार को पुलिस ने एक व्यक्ति के यहाँ दबिश देकर 15 लीटर महुआ की कच्ची शराब के साथ नाजायज शराब बनाने के उपकरण सहित आरोपी को गिरफ्तार कर 60 आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया। खबर के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ़ चलाए गए अभियान में प्रभारी निरीक्षक डीएन सिंह के निर्देश पर उप निरीक्षक लल्लन प्रसाद ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर देवशरण खरवार पुत्र बन्धु खरवार निवासी इंजानी के घर से 15 लीटर कच्ची महुआ की शराब तथा मौके से शराब बनाने के उपकरण के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर 60 एक्साइज एक्ट की धारा में चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र के गाँवो में पंचायत चुनाव को शकुशल सम्पन्न कराने की दृष्टि से नशे के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है जो आगे भी जारी रहेगा।
TTM news से चंद्र मोहन शुक्ला की रिपोर्ट