अर्धसैनिक बल के साथ शक्तिनगर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च।
विधानसभा चुनाव में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने हेतु पुलिस का फ्लैग मार्च।
सोनभद्र
विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व आमजन के मन में कानून व्यवस्था का अहसास कराने के लिए एरिया डोमिनेशन के तहत बुधवार को पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने शक्तिनगर थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजार एवं गांवों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र व केंद्रीय रिजर्व बल कंपनी द्वारा किया
मंगलवार को जब शक्तिनगर थाने से शुरू हुए अर्धसैनिक बलों के फ्लैग मार्च देखकर पहले तो लोग सहम गए लेकिन जब उन्हें पता चला चुनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च किया जा रहा है तो लोगों ने राहत की सांस ली। अर्धसैनिक बल के साथ शक्तिनगर पुलिस ने चिल्काडाँड़, बस स्टैंड बाजार, कोटा बस्ती, आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।
Up18news se chandramohan Shukla ki report