Friday, August 29, 2025

कार्यालय पुलिस आयुक्त वाराणसी

कार्यालय पुलिस आयुक्त वाराणसी
संख्या: पीआरओ 175/2021 दिनांक: मार्च, 30/2021

थाना चोलापुर पुलिस द्वारा दो शातिर चोर करन पटेल व मनोज यादव गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल व चोरी के सामान के बिक्री के 3900/- रूपये नगद बरामद

दिनांक 29.03.2021 को उ0नि0 कमलभूषण राय चौकी प्रभारी गोसाईपुर मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति जो एक मोटर साइकिल से गोसाईपुर छोटा के पास पहुंचा है, उनके पास चोरी की मोटर साइकिल है, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। उक्त सूचना पर विश्वास कर थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मुखिबर की निशानदेही पर एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम करन पटेल S/O छोटेलाल पटेल निवासी नेहिया (परसन का पुरा) थाना चोलापुर, वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम मनोज यादव S/O मोतीलाल यादव निवासी नेहिया(कोन-का-बोदर) थाना चोलापुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष। दोनों के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व चोरी के सामान के बिक्री के रूपये 3900/- नगद बरामद हुआ है। थाना चोलापुर पुलिस द्वारा उक्त के संबंध में दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर 17.10 बजे गिरफ्तार कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरण
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पलहीपट्टी शराब के ठेके से सामान व नगद तथा पलहीपट्टी में भैस की भी चोरी किये थे। ग्राम नेहिया से भी मोटरसाईकिल सुपर स्पलेंडर चोरी किये थे। चोरी की भैंस व सामान को बेचने पर जो पैसा मिला उसमें से कुछ खर्च किया बाकी बचा है वहीं पैसा है।

4.अभियुक्तगण का विवरण-
1. करन पटेल S/O छोटेलाल पटेल निवासी नेहिया (परसन का पुरा) थाना चोलापुर, वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष।
2. मनोज यादव S/O मोतीलाल यादव निवासी नेहिया(कोन-का-बोदर) थाना चोलापुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष।

बरामदगी का विवरण –
1. एक अदद मोटर साईकिल सुपर स्पलेण्डर संबन्धित मु0अ0स0 0153/2021 से
2. 2200 रुपया नगद- मु0अ0सं0 0017/2021 से
3.1700 रुपया नगद- मु0अ0सं0 0067/2021 से

पंजीकृत अभियोग ( जिसके अन्तर्गत गिरफ्तारी हुई है) का विवरण-
1. मु0अ00 153/21 धारा 379/411 IPC थाना चोलापुर, वाराणसी
2. मु0अ0सं0 0017.2021 धारा 379/411 IPC थाना चोलापुर, वाराणसी
3. मु0अ0सं0 0067.2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना चोलापुर, वाराणसी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
• उ0नि0 कमलभूषण राय चौकी प्रभारी गोसाईपुर, उ0नि0 प्रकाश कुमार, हे0का0 रामजीत यादव, का0 प्रवीण यादव थाना चोलापुर वाराणसी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir