दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन
दर्जनों प्रतिभागियों का अंग वस्त्र देकर किया गया उत्साहवर्धन
सोनभद्र। जनपद के वारी, डाला स्थित खन्ना कैंप में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन शुक्रवार को देर शाम हो गया। एकल अभियान एवं अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा संचालित दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन विंध्याचल के भाग संयोजक नीरज कुमार द्वारा किया गया। प्रशिक्षण वर्ग में 85 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किए। इस दौरान कबड्डी, कुश्ती ,दौड़, लंबी कूद ,ऊंची कूद आदि खेलों का फिजिकल अध्ययन के साथ-साथ कबड्डी के ग्राउंड बनाने की विधि की जानकारी दी गई।
भाग संयोजक नीरज कुमार ने अपने उद्धबोधन में कहा कि गांव में रह रहे बच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु सुव्यवस्थित ढंग से एकल अभियान द्वारा इस कार्यक्रम को किया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रभाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख नरेंद्र सिंह, संभाग आरोग्य योजना प्रमुख अमरेश कुमार चौबे तथा हरि कथा योजना प्रमुख प्रहलाद प्रसाद ने अपने ओजस्वी उद्धबोधन से दो दिवसीय खेल प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर मालिक राम, विजय साहू , देवनारायण , सागर शर्मा, शिव शक्ति शंकर, रमेश कुमार यादव, बुद्धि नारायण अंचल अभियान प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report