बछिया व पड़ियो को जीवन रक्षक लगाया जा रहा है टीका
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र )
कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित मधुपुर बाजार के उत्तरी छोर पर राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ ए. एन. सिंह ने बताया कि न्याय पंचायत बंट बंतरा के 19 गांवों के पशुपालकों में बछिया व पड़िया को जीवन रक्षक टीका लगाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब तक सुकृत, लोहरा, तकिया, मधुपुर, हरैया, मुबारकपुर, सहीत अनेक गांव में अब तक 900 सौ सेअधिक पड़िया व बछियों को टीका लगाया जा चुका है।
यह टीका पशुओं के छोटे मादा बच्चों को जीवन में एक ही बार लगाया जाता है। यह टीका लगने के बाद अनेक प्रकार की होने वाली संक्रामक बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। जिस प्रकार छोटे बच्चों को उनके जीवन सुरक्षा कवच के लिए टीका लगाया जाता है। उसी प्रकार पशुओं के छोटे बच्चों को भी लगाया जा रहा है। क्यों कि टीका न लगने के कारण पशुओं को संक्रमित होने पर उनका दूध पीने से इंसानों को भी प्रभावित कर सकता है। इसलिए पशुपालक किसानों को जागरूक करते हुए अपने पशुओं के छोटे बच्चों को जन्म के बाद टीका लगवाने की अपील की है। यह टीका अभियान राष्ट्रीय अभियान के तहत 10 मई तक चलाया जाएगा।
Up18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari