Friday, August 29, 2025

बीए,बीएससी,बीकॉम प्रथम वर्ष की प्रवेश काउंसिलिंग 21 सितम्बर से।

बीए,बीएससी,बीकॉम प्रथम वर्ष की प्रवेश काउंसिलिंग 21 सितम्बर से।

सोनभद्र,

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में बीए,बीएससी,बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवदेन किये हुए छात्र-छात्राओं की मेरिट लिस्ट दिनांक 16 सितम्बर 2021 को महाविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गयी है।मेरिट सम्बन्धित किसी भी विसंगति के लिए दिनांक 20 सितम्बर 2021को परीक्षा विभाग में परीक्षा प्रभारी डॉ किशोर कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर रसायन विज्ञान से सम्पर्क करें।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि मेरिट लिस्ट में आये हुए बीए,बीएससी,बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की प्रवेश काउन्सलिंग दिनांक 21 सितम्बर 2021 से महाविद्यालय में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक होना सुनिश्चित हैं।काउंसिलिंग के समय छात्र-छात्राओं को प्रवेश आवेदन पत्र,रजिस्ट्रेशन फीस रसीद,हाईस्कूल व इण्टरमिडिएट के अंकपत्र-प्रमाण पत्र,टीसी-सीसी,आरक्षित वर्ग से है तो जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड की मूल प्रति व छाया प्रति लाना अनिवार्य है।बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु मेरिट लिस्ट में आये हुए अनारक्षित वर्ग क्रम संख्या 1 से 150 तक के छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग दिनांक 21 सितम्बर 2021 को एवं अनारक्षित वर्ग क्रमांक 151 से 230 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्रम संख्या 1 से 70 के मेरिट लिस्ट के छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग 22 सितम्बर 2021 को वही अन्य पिछड़ा वर्ग क्रम संख्या 71 से क्रम संख्या 123 व अनुसूचितजाति व अनुसूचित जनजाति के मेरिट लिस्ट के समस्त अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 23 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कला संकाय में सम्पन्न होगी।वही बीकॉम प्रथम वर्ष के अनारक्षित वर्ग क्रम संख्या 1 से 80 तक के छात्र-छात्राओं की प्रवेश काउंसिलिंग 21 सितम्बर 2021 को वही अनारक्षित वर्ग क्रम संख्या 81 से 149 व अनारक्षित वर्ग इडब्लूएस समस्त छात्र-छात्रा व अन्य पिछड़ा वर्ग क्रम संख्या 1 से 10 तक के मेरिट लिस्ट के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 22 सितम्बर 2021 को एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्रम संख्या 11 से 64 व अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के मेरिट लिस्ट के समस्त अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 23 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वाणिज्य संकाय में सम्पन्न होगी।वही बीएससी प्रथम वर्ष अनारक्षित वर्ग गणित क्रम संख्या 1 से 50 व अनारक्षित वर्ग जीवविज्ञान क्रम संख्या 1 से 50 के मेरिट लिस्ट के छात्र-छात्राओं की काउसिलिंग 21 सितम्बर 2021 को एवं अनारक्षित वर्ग गणित क्रम संख्या 51 से 93 व अन्यपिछड़ा वर्ग गणित क्रम संख्या 01 से 10 व अनारक्षित वर्ग जीवविज्ञान क्रम संख्या 51 से 81 व अन्यपिछड़ा वर्ग जीवविज्ञान क्रम संख्या 1 से 20 तक के मेरीट लिस्ट के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 22 सितम्बर 2021 को एवं अन्य पिछड़ा वर्ग गणित क्रम संख्या 11 से 41 व अन्यपिछड़ा वर्ग जीवविज्ञान क्रमांक 21 से 42 व अनुसूचित-अनुसूचित जनजाति के मेरिट लिस्ट के समस्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23 सितम्बर 2021 को महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक सम्पन्न होगी।साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि ऐसे छात्र-छात्रा जिनके इंटरमीडिएट के अंक पत्र पर कोई अंक नही छपा है केवल प्रमोटेड लिखा है उनका नाम अगर प्रथम मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो वे दिनांक 21,22 व 23 सितम्बर 2021 को प्रवेश काउंसिलिंग हेतु महाविद्यालय में नही आयेंगे,उनका प्रवेश उत्तीर्ण छात्र-छात्रा जिनके अंक पत्र पर अंक छपा हुआ है उनके प्रवेश के बाद सीट बचने पर ही लिया जायेगा।विषय का आवंटन नई शिक्षा नीति के अनुसार एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियम के अनुसार ही किया जायेगा।नई शिक्षा नीति के अनुसार माइनर इलेक्टिव पेपर के रुप में छात्र-छात्रा द्वारा चयनित संकाय के अलावा दूसरे संकाय के किसी अन्य विषय का एक पेपर पढ़ना अनिवार्य है।प्रवेश काउन्सिलिंग के समय मास्क पहनना अनिवार्य है।बिना मास्क के काउन्सिलिंगनही की जायेगी।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir