Friday, August 29, 2025

आदिवासी गांव महुअरिया में होप वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से बांटा गया 48 राशन किट

आदिवासी गांव महुअरिया में होप वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से बांटा गया 48 राशन किट
सोनभद्र,
होप वेलफेयर ट्रस्ट एंव क्रिप्टो रिलीफ इण्डिया के सहयोग से घोरावल ब्लॉक के महुअरिया गांव के बड़उ महादेव मंदिर स्थित पहाड़ी पर अंतिम पायदान पर खड़े अड़तालीस आदिवासी महिलाओं,दिव्यांगों एंव वृद्धों में राशन किट वितरित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव उत्तर प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने राशन किट वितरित करने के बाद कहा कि आज जिस गांव में राशन किट का वितरण किया गया यह गांव पूर्ण रूप से आदिवासी गांव है।उन्होंने कहा कि होप वेलफेयर ट्रस्ट एंव क्रिप्टो इण्डिया की पहल सराहनीय है।जो आदिवासी एंव दुरूह क्षेत्रों में जरूरतमंदों की हर तरह से मदद करने को तत्पर है।श्री तिवारी ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही बड़े शौभाग्य की बात है।उन्होंने कहा कि होप वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव दिव्यांशु उपाध्याय एंव उनकी टीम के द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है।जिससे बुनियादों लोगों की मदद करने की एक बुनियाद तैयार की जा रही है।होप वेलफेयर ट्रस्ट के सोनभद्र के प्रभारी रोहित पाठक ने कहा कि हमारे ट्रस्ट की यह सोच है कि हमारी पुरजोर कोसिस है कि जनपद सोनभद्र के आदिवासी अंचलों में अंतिम पायदान पर खड़े वंचित और शोषित लोगों की मदद की जाए।इसी उद्देश्य से आज इस गांव में राशन किट का वितरण किया गया और बताया कि राशन किट में दस किलो आटा,पांच किलो चावल,ढाई किलो दाल,एक किलो चीनी,एक किलो नमक,दो सौ ग्राम मसाला,हल्दी,एक किलो पोहा,दलिया एक किलो,दो सौ ग्राम चाय पत्ती,लाल मिर्च दो सौ ग्राम,धनिया पावडर दो सौ ग्राम,जीरा सौ ग्राम,बिस्कुट दो पैकेट और सात सेनेटरी पैड है जो अड़तालीस(48) ग्रामीणों में वितरित किया गया।जो आगे भी आदिवासी एंव बनवासी गांवों में जरूरतमंदों के हिसाब से लिस्ट बनाकर दिया जाएगा।श्री रोहित ने बताया कि हमारा ट्रस्ट सरकार के सहयोगी के रूप में भी कार्य कर रहा है।जिसके अंतर्गत हर गांव में तीस महिलाओ का ग्रीन ग्रुप तैयार किया जा रहा है।जो गांव की जमीनी हकीकत की जानकारी जिला प्रशासन एंव शासन तक पहुंचाएगा।उक्त अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कुमार दीक्षितओम प्रकाश पटेल,आशीष देवा,अजय केशरी,दीपक पटेल मनोज पटेल,जितेंद्र विश्वकर्मा,सुखदेव,सुदामा,संतोष सोनी,महेंद्र कन्नौजिया,शांति बैगा,दुलरी,सुनीता,मुन्नी,सरीफुन,जीरा,सुधनी,लचिया, मनराजी आदि लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir