युवा कल्याण एवं प्रादेशिक बिकास दल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता सम्पन्न
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल)
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय चयन प्रतियोगिता बुधवार को जनसेवा इंटर कॉलेज फुलवारी में हुई। जिसका उद्घाटन प्रधानाचार्य सूर्यसेन सिंहने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के दौरान एथलेटिक्स ,वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती, लंबी कूद, गोला प्रक्षेप,आदि खेलकूदप्रतियोगिता कराई गई।कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण सिंह पटेल रहे ।उन्होंने कहा कि खेल से सर्वांगीण विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपीहुई प्रतिभाओं कोउभारने की जरूरत है। खेलकूद के दौरान 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग प्रथम कमलेश ,द्वितीय स्थान पर सुदर्शन रहे ।वहीं बालिका वर्ग में आकांक्षा प्रथम और सविता द्वितीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में सुदर्शन यादव प्रथम और दूसरे स्थान पर रत्नेश कुमार थे वहीं बालिका वर्ग में सुमन को पहला स्थान रि या को दूसरा स्थान मिला । 800 मीटर दौड़ में रोहित पहले स्थान पर दूसरे स्थान पर सुदर्शन यादव, बालिका वर्ग मेगुंजा प्रथम औरकृष्णावती द्वितीय स्थान पर रही। पंद्रह सौ मीटर दौड़में अनुज यादव प्रथम रोहित द्वितीय स्थानपर, बालिका वर्ग में गूंजा प्रथम रंजना द्वितीय, 3000 मीटर की दौड़ में अनुज प्रथम रोहितद्वितीयरहे। बालिका वर्ग में गुंजा प्रथम श्वेता द्वितीय स्थान पर रहीं। कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग मे प्रथम स्थान पर सिरसिया ठकुराई औरजड़ेरुआ की टीम द्वितीय स्थान पर रही। गोला प्रक्षेप बालिका वर्ग में आंचल गुप्ता प्रथम और चंदामौर्या द्वितीय स्थान पर, लंबी कूद मैं राहुल प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग मेंआकांक्षा प्रथम, देवी लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर रही है ।उक्त अवसर पर जिला व्यायाम प्रशिक्षक प्रदीप सिंह बी, ओ ,अनुज त्रिपाठी, रवि कुशवाहा, अमितJ सिंह, मनोज कुमार दीक्षित, मनोज कुमार सिंह, दिनेश बियार, संजय कुमार, आनंद सिंह ,इंजीनियर केडी ,भूपेंद्र कुमार ,इंद्रमणि, बृजेश सिंह ,आदि निर्णायक की भूमिका में अमर सिंह, दीपक कुमार ,आदि लोग रहे।