Friday, August 29, 2025

महिला स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन कर महिलाओं को किया गया जागरूक

महिला स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन कर महिलाओं को किया गया जागरूक
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में आज घोरावल ब्लॉक में मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत महिला स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन कर जागरूक किया गया। त्वरित लाभ पहुंचाने की श्रेणी में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 28 आवेदन फार्म बी. एल. ई. प्रशांत कुमार पाठक द्वारा मौके पर ही भरा गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ए. बी. एस. ए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जन्म से लेकर बारहवीं तक के बच्चियों के पढाई लिखाई के लिए सरकार के द्वारा पन्द्रह हजार रुपये का अनुदान राशि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है। वही घोरावल ब्लाक की नोडल अधिकारी साधना मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री बालसेवा सामान्य व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड 19 के बारे में व वृद्धा विधवा दिव्यांग पेंशन के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर सहायक विकास अधिकारी चंद्रदेव पाण्डेय , वरिष्ठ सहायक विंध्यवासिनी मिश्र (लहरी) महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी , जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक व रेखा देवी, सुनीता देवी,संजू मौर्या,सुमन सहित आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir