अपराध शाखा को मिली कामयाबी,शातिर इनामिया अपराधी हुआ गिरफ्तार
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
आज थाना पिपरी व अपराध शाखा को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है बता दें कि दिनांक 30 सितंबर 2019 की रात्रि करीब 10:00 बजे रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय हनुमान सिंह निवासी हनुमान कटरा रेणुकूट की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके संबंध में थाना पिपरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था उक्त घटना में संलिप्त 10 नफर अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट माननीय न्यायालय में विचाराधीन है उपरोक्त अभियोग में मृतक के भाई विजय प्रताप सिंह उर्फ डब्लू गवाह है इनके द्वारा 16 मार्च 2022 को सूचना दी गई कि उपरोक्त मुकदमे के जेल में निरुद्ध अभियुक्त गण द्वारा गवाहों को तोड़ने व भय व्याप्त कर वसूली करने के लिए उन्हें 22 फरवरी से 11 मार्च तक कई नंबरों से फोन करके धमकी दी जा रही थी इस सूचना पर थाना पिपरी में मुकदमा पंजीकृत किया गया घटना में संलिप्त अज्ञात अभियुक्तों को प्रकाश में लाने व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्री अमरेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी को विशेष निर्देश दिया गया तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट परीक्षण में अपराध शाखा की स्वाट/ एसओजी/ सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना पिपरी की एक टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा धमकी देने वाले मोबाइल फोन नंबर के बारे में सर्विलांस के माध्यम से ज्ञात किया गया तो शक्ति सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी फतेहपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, अनिल शर्मा पुत्र बब्बन शर्मा निवासी चौहान गांव थाना चोपन सोनभद्र का नाम प्रकाश में आया घटना के अनावरण व गिरफ्तारी हेतु गठित टीम को कल दिनांक 8/05/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि चौधरी यार्ड मूर्धवा तिराहा के सामने दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं जिनके पास नाजायज शस्त्र है तथा किसी अपराध को घटित करने की फिराक में है इस सूचना पर चौधरी यार्ड मुर्धवा तिराहा के सामने सड़क के पास से शक्ति सिंह उर्फ मोनू सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी फतेहपुर तथा फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी अनिल शर्मा पुत्र बब्बन शर्मा निवासी चोपन गांव थाना चोपन सोनभद्र को एक अदद 9mm पिस्टल अवैध शस्त्र व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया शक्ति सिंह के विरुद्ध लूट फिरौती के 26 मुकदमे पूर्व में भी पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह थाना पिपरी, उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह प्रभारी एसओजी सर्विलांस टीम, उप निरीक्षक शशि भूषण प्रभारी स्वाट टीम, उप निरीक्षक शिव कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेणुकूट, हेड कांस्टेबल अमर सिंह ,हेड कांस्टेबल शशी प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्या, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्रभान यादव, कांस्टेबल रितेश पटेल, एसओजी टीम ,कांस्टेबल सौरभ राय, कांस्टेबल दिलीप कश्यप, कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल प्रकाश सिंह, सर्विलांस सेल अपराध शाखा सोनभद्र, हेड कांस्टेबल राम बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल विपिन दुबे, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद,कांस्टेबल शंकरलाल थाना पिपरी जनपद सोनभद्र रहे।