विज्ञप्ति
विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में लहुराबीर स्थित बॉब्स जिम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।
ग्रूट गार्जियन, साधना परमिशन, लेट्स चेंज दी ऑर्बिट फाउंडेशन एवं बॉब्स जिम के संयुक्त तत्वाधान में विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में लहुराबीर स्थित बॉब्स जिम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रूट गार्जियन के अध्यक्ष प्रज्वल पांडेय एवं साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव सौरभ मौर्य ने संयुक्त रूप से कहा कि थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है, जो जानकारी के अभाव में समाज में बहुत तेजी से फैल रही है, जिसके लिए समाज के सभ्य एवं जानकार लोगों को आगे आने की जरूरत है। सौरभ ने बताया कि साधना फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से लगातार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है। शिविर में बतौर अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या जी, वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त श्री सुभाष चंद्र दुबे जी एवं अम्बरीष सिंह भोला जी मौजूद हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या ने कहा कि थैलेसीमिया जैसी बीमारी से बचने के लिए विवाह से पूर्व लड़का एवं लड़की को कुंडली मिलान के भांति अपना थैलेसीमिया का जांच भी कराना अनिवार्य करना चाहिए। अपर पुलिस आयुक्त श्री सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि रक्तदान करने से खुद की भी सेहत मजबूत होती है, इसीलिए हर 3 महीने में रक्तदान जरूर करें। लेट्स चेंज दी ऑर्बिट फाउंडेशन के सचिव शेखर मौर्य ने बताया कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य संस्था ने तैयार किया है। शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में मुख्य रूप से साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रबंधक दीनदयाल मौर्य, राष्ट्रीय सचिव अभय मौर्य, सौमिक सामंत, ग्रूट गार्जियन से गौरव राय, अमन सिंह, हर्ष गुप्ता, मृत्युंजय अग्रहरि एवं बॉब जिम की टीम मौजूद रही।